समाचारमासिक बैठक में पंचायत चुनाव पर बनी रणनीति - MIRZAPUR

मासिक बैठक में पंचायत चुनाव पर बनी रणनीति – MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310-

जमालपुर,मीरजापुर, 19 नवंबर अपना दल (एस) चुनार विधानसभा की मासिक बैठक गुरुवार को मठना में हुई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य जवाहर सिंह पटेल ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने घर व वाहन पर पार्टी का झंडा अवश्य लगाएं। जब खुद लगा लेंगे तो दूसरे को भी प्रेरित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आसन्न पंचायत चुनाव में अपना दल एस मजबूती से मैदान में उतरेगा। पार्टी से टिकट के लिए आवेदन पत्र का वितरण पहली दिसम्बर से किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल ने कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दें। घर घर जाकर जनसम्पर्क अभियान तेज किया जाए। सदस्यता अभियान जारी रखा जाए। पदाधिकारी अपने वाहन व घर पर झंडा के साथ ही अपने पद की नेमप्लेट जरूर लगा लें। बैठक में श्री ओमप्रकाश खरवार,अमूल्य सिंह पटेल,कमलेश सिंह,रामजी सिंह,अजीत पटेल,अतुल कुमार सिंह,अजय कुमार खरवार,राम कृत,राम गोपाल,शरण उपाध्याय,रामजी पटेल,शिवनाथ सरदार,संजय गौड़,संतोष राजभर,सतीश सिंह पटेल,अमृत पटेल,वरुण सिंह पटेल,प्रदीप पटेल आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल ने की। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया सचिव शंकर सिंह चौहान ने अवगत कराया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं