आज दिनांक 21.11.2020 को थाना कछवां पर ग्राम सवेसर निवासी सोनू गुप्ता पुत्र स्व0 उन्नूर गुप्ता द्वारा उपस्थित होकर तहरीर दी गयी कि दिनांक 20.11.2020 को समय करीब 15.00 बजे मोटर साइकिल सवार निखिल पाण्डेय पुत्र अज्ञात निवासी फूलहां थाना चुनार मीरजापुर द्वारा उनकी पत्नी अपमानी गुप्ता उम्र करीब 55 वर्ष का एक्सीडेंट हो गया । जिन्हे इलाज हेतु थाना स्थानीय क्रिश्चन हास्पिटल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर हेतु रेफर कर दिया गया और इनकी मृत्यु हो गयी । उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम एवं अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पत्नी की मोटरसाइकिल के धक्के से हुए मौत के मामले में पति ने थाने पर दी तहरीर ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5