*आज दिनांक 27.12.2020 को समय 12.45 बजे के करीब थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत कलवारी लालगंज मेंन रोड पर ग्राम मुस्किरा में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक विक्रांत पुत्र उमाशंकर, रामु पुत्र लालचंद, बुद्धिप्रकाश पुत्र रामदुलारे निवासीगण पटेहरा थाना मड़िहान द्वारा सायकिल सवार प्रदीप पुत्र रामलखन निवासी देवरी कटैया थाना लालगंज को टक्कर मार दी गयी, जिससे चारो घायल हो गए, सूचना पर चाैकी प्रभारी संतनगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेहरा भेजवाया गया है। आवश्यक वौधानिक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार