
*आज दिनांक 06.01.2021 को समय लगभग 17.00 बजे थाना हलिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलरा पटेहरा में अनिता पत्नी राममूरत धरिकार निवासी बिलरा पटेहरा थाना हलिया मीरजापुर उम्र लगभग-35 वर्ष द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया गया जिससे अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गयी, मृतका अपने पति राममूरत से डेढ़ वर्ष से अलग रह रही थी, मृतका का विवाह लगभग 20 वर्ष पहले हुआ था, उसके पांच बच्चे है,थाना प्रभारी हलिया व चौकी प्रभारी ड्रमडगंज मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार













