समाचारघर बनाने के दौरान मलबे में दबकर मजदूर की मौत ,मिर्जापुर

घर बनाने के दौरान मलबे में दबकर मजदूर की मौत ,मिर्जापुर



*आज दिनांक 08.01.2021 को समय लगभग 16:00 बजे थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत पप्पू पुत्र मिर्जा उम्र-40 वर्ष निवासी खुटार थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर जो कैलहट बाजार में शमशेर सिंह पुत्र हंस नारायण सिंह निवासी कैलहट के घर को गिराने के दौरान मजदूरी कर रहे थे, अचानक घर का मलवा गिर जाने की वजह से घायल हो गए शमशेर सिंह आदि द्वारा उनको उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, सूचना पर थाना चुनार पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं