*आज दिनांक 14 .01. 2021 को उप जिलाधिकारी सदर व जिला आबकारी अधिकारी मिर्जापुर की संयुक्त टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया थाना कोतवाली देहात मयहमराह उ0नि0 रणजीत राम,हे0का0 सुमित सिंह,का0 विनय राय, का0 सीताराम यादव द्वारा ग्राम चन्दईपुर व हनुमान में अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर करीब 10 कुंतल महुआ का लहन व 05 भट्ठिया नष्ट करते हुए 30 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।*
होम समाचार