समाचारमण्डलायुक्त ने जिला विद्यालय कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने जिला विद्यालय कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

मीरजापुर, 14 जनवरी, 2021- आयुक्त विन्ध्यचाल मण्डल प्रीति शुक्ल ने आज प्रातः 10 बजकर 20 मिनट पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला विद्याल निरीक्षक देवकी सिंह, प्रदीप कुमार वित्त एवं लेखाधिकारी, राजकुमार गुप्ता स्टेना, रवीन्द्र कुमार जायसवाल लेखालिपिक, दिनेश चन्द्र मिश्रा वाहन चालक अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान कार्यायल में साफ-सफाई सन्तोश जनक न पाये जाने तथा काफी पत्रावलियों आलमारियों के उपर अव्यवस्थत तरीके से रखे जाने पर आयुक्त द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त की गयी। सभी अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पश्टीकरण तीन दिवस के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। तथा कहा कि काया्रलय में प्रति साफ-सफाई रखाी जाये तथा पत्रावलियों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाये। निरीक्षण के लिये पहुॅचने पर कई कर्मचारी कार्यालय के बाहर बैठक कर धूप ले रहे थे आयुक्त की गाडी देख सभी कार्यालय में भागकर अपने पटल पर पहुॅच गये ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं