VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 15 जनवरी, 2021- आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल प्रीति शुक्ला ने आज दोपहर लगभग एक बजे जान्हवी हौटल पहुॅच कर होटल के सौन्दर्यीकरण निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आयुक्त् द्वारा दीवाल मरम्मत कार्य के बाद भी दीवालों में सीलन/सीपेज देख परियोजना प्रबन्धक सीएनडीएस पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यगेट से होटल गेट तक इंटरलाकिंग का कार्य तीन दिन में कराया जाय इस दौरान आयुक्त द्वारा होटल के प्रत्येक कमरों में भ्रमण कर देखा गया तथा सभी कक्ष् व पूरे होटल को साफ-सुथरा बनाये जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पर्यटको के लिये होटल में प्रत्येक सुविधायें उपलब्ध रहें। निरीक्षण के दौरान शौचालयों को भी साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान मीटिंग हाल व किचेन का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान हाल के खिडकियों के सीसा टूटा होने से नाराजगी व्यक्त करते हुये सीसा लगवाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त नवनीत कुमार, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
होम समाचार