यूपी 112 ने बढाया जनपदीय पुलिस का मान,
लॉकडाउन में प्रदेश के लोगों तक मदद पहुंचाने की बात हो, चाहे कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की । यूपी112 ने हर समय उत्तर प्रदेश पुलिस का मान बढाने का काम किया है । विभाग का मान बढाने वाले मीरजापुर पुलिस के यूपी 112 के बारह कर्मचारीगण को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जायेगा । जबकि पूरे यूपी में सराहनीय सेवाओं के लिए 1033 कर्मचारीगण को असीम अरुण(एडीजी यूपी 112) की ओर से सम्मानित किया जाना है ।
बेहतर रिस्पांस टाइम के नायक, जिन्होने सूचना मिलने के बाद जल्द से जल्द मौके पर पहुँच कर आम जनमानस को मदद पहुंचायी । हे0का0 हुसैन खान , हे0का0 बृजेश यादव, हे0का0 मनोज कुमार ,का0 अच्छेलाल, चालक दिनेश यादव ,हो0गा0 विनोद कुमार गुप्ता ,का0 विनोद कुमार राम ,का0 रविकान्त यादव, का0 मो0 आरिफ , हो0गा0 बाबूलाल बिन्द, हो0गा0 संजय कुमार बिन्द, हो0गा0 रामनारायण यादव
गणतंत्र दिवस पर 12 पीआरवी कर्मचारीगण होंगे सम्मानित
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5