समाचारसरकार के जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में दी गयी विस्तृत जानकारी-MIRZAPUR

सरकार के जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में दी गयी विस्तृत जानकारी-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 24 जनवरी 2021- उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस जनपद में पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया । ’’ आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश’’ के थीम पर आयोजित यह समारोह स्थानीय डेफोडिल पब्लिक स्कूल के साभागार व ग्राउण्ड में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा सरकार के जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी गयी तथा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश के उर्जा राज्यमंत्री , विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक छानवे राहुल प्रकाश, अनुसूचित जाति जन आयोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) मनीराम कोल, आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र, आई0जी0 विन्ध्याचल मण्डल पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तदुनरान्त स्कूली छा़त्राओं के द्वारा सरस्वती गीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वगत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा राज्यमंत्री, व मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह व अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह के द्वारा विधायक नगर व छानवे को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभाग में संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, टूलकिट, साइकिल, ट्राई साइकिल व चेक प्रदान किये गये। इसी कडी में उर्जा राज्य मंत्री, विधायकनगर व छानवे, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी के द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण लोन के रूप में 04 करोड, 57 लाख की धनराशि विभिन्न बैंको से ऋण के रूप में प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त चार स्वयं समूहों की महिला सदस्यों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो हेतु प्रषस्ति पत्र एवं एक सी0एल0एफ0 नारी शक्ति प्रेरणा संकुल संघ को भी प्रशस्ति पत्र सी0एलफ0एफ0 के प्रदाधिकारी/कोषाध्यक्ष को प्रदान किया गया। उद्योग विभाग के द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत प्रशिक्षित 23 प्रशिक्षणार्थियों को लाई,सोनार,कुम्हार,टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री,मोची,बढई,हलवाई,लोहार,दर्जी आदि कार्य के लिय टूलकिट तथा एक जनपद एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0)योजनान्तर्गत पाॅंच लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया। इसी प्रकार ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत पाॅंच लाभार्थियों को 25-25 लाख का चेक वितरण किया गया। श्रम विभाग द्वारा उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अन्तर्गत संतरविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत 300 छात्राओं/लाभार्थियों को साइकिल का वितरण के साथ ही पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के ऐसे छात्र/छात्राओं को जो प्रारम्भ् से लेकर उच्चतर शिक्षा में अध्यनरत हैं एंसे 578 छात्र/छात्राओं को 796500 रू0 धनराशि स्वीकृत प्रथम छामाही किश्त के रूप में सांकंतिक स्वीकृति पत्र प्रदान किया यह धनराशि उनके खातों मेे बैकों के माध्यम भेज अंतरित की गयी है। कार्यक्रम में चिकित्सा सहायता योजनानतर्गत पंजीकृत तथा अद्यतन नवीनीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों उनके आवेदनों के सापेक्ष प्रत्येक विवाहित निर्माण श्रमिक को 3000 रू0 तथा अविवाहित निर्माण श्रमिकों को 2000 रू0 प्रति वर्ष के रूप में चिकित्सा सहायता के रूप में है जिसके अन्तर्गत 13651 लाभार्थियों को रू0 04 करोड 06 लाख 12 हजार की धनराशि सांकेतिक स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया जिसकी धनराशि बैंकोे के द्वारा सम्बंधित के खाते में अंतरित की गयी है। जिला दिव्यां कल्याण विभाग के द्वारा 51 ट्राई साइकिल दिव्यांग बन्धुओं को वितरण किया गया। समारोह में इलाहाबाद बैक/प्रबन्धक लीड बैंक के द्वारा चिइिशा इंटेरियों मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत् 04.5 लाख, एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत् दो लाभार्थियों को क्रमशः 05.7 लाख एवं 23.75 लाख एवं पी0एम0आई0जी0पी0 योजना के एक लाभाभार्थी को रू0 नौ लाख का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर पंचायती राज विभाग के द्वारा 101 महिला लाभार्थियों को सामुदायिक शौचालय के संचालन हेतु अनुबन्ध पत्र तथा 11 लाभार्थियों को चाबी का वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग के द्वारा 35 महिलाओं को सिंलाई मशीन का वितरण एवं प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास के वर्ष 2019-20 के पाॅच-पाॅच लाभार्थियों को चाभी वितरण एवं वर्ष 2020-21 के पाॅंच-पाॅच लाभार्थियों को स्वीकृति ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा प्रदान किया गया। इसी प्रकार बेसिक शिक्षा के द्वारा पाॅच छात्राओं/छात्रों को ड्रेस वितरण, आईसीडीएस के द्वारा पाॅंच लाभार्थियों को अच्छे कार्यो हेतु पुरस्कार एवं प्रशस्ति तथा कृषि विभाग के द्वारा कृषि यंत्रों का स्वीकृति पत्र भी अतिथियों के द्वारा वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रदेश के राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश के हर वर्ग के लिये योजनाओं को संचालित किया जा रहा है जिन्हें पूरी पारदर्शिता साथ गांव के अंतिम छोर तक के प्रत्येक घरों तक पहुॅचाने का काम किया जा रहा है। उनहोंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा आत्म निर्भर भारत बनाने की दिशा में जो सपना देखा गया उसे उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के द्वारा आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश बनाने की दिशा में कार्य किया गया जो यहां पर उपस्थित एन0आर0एल0एम0 समूह की महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर अपने को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है वह आत्म निर्भर भारत बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल है। उन्होंने कहा कि जनपद मीरजापुर में समूह की महिलाओं के द्वारा स्कूल ड्रेस की सिलाई का काम किया जिन्हें लगभग ढाई करोड एक करोड रू0 से अधिक की धनराशि विगत दिनों मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदान किया गया था यह आत्म निर्भर भारत का एक अच्छा उदाहरण है। मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया बाहर से आये हुये श्रमिकों के लिये विभिन्न योजनाओं सहित मनरेगा में कार्य प्रदान किया गया जिससे वे अपने परिवार की जीवन यापन करने में कठिनाई का सामना नहीं करना पडा, लाकडाउन के दौरान राशन,दवा सहित सभी सुविधाओं को प्रत्येक दरवाजे तक पहुॅचाने का काम सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन मे उत्तर प्रदेश का चर्तुमुखी विकास हुआ है। यह भी कहा कि मीरजापुर स्वच्छता के क्षेत्र प्रदेश में पहले स्थान रहा है, मंत्री के द्वारा अपने उद्बोधन में उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत, पेयजल, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि योजना, किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान, घर-घर बिजली कनेक्शन, विद्युत आपूर्ति सहित संचालित सभी योजनाओं का उल्लेख करते हुये कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों के दरवाजे तक पहुॅचाने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दुगनी करकने के लिये सरकार का प्रयास सफल रहा है जिसमें तकनीकी विधि से खेती करने से उन्हें लाभ मिला है, जनपद मीरजापुर आज केला हब बन गया है यहां के लोगों को बाहर से केला मंगाने की जरूरत नहीं अब मीरजापुर का केला ही अपने बाजारों सहित अन्य प्रदेशों में भेजने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना के तहत कार्य किया जा रहा है जो आगामी 2024 तक प्रत्येक घर को शुद्ध आर0ओ0 का पानी मुहैया कराया जा सकेगा उन्होंने कार्यक्रम के आयेाजकों को काफी सराहना भी की। इस अवसर पर विधायक नगर के द्वारा उत्तर प्रदेश के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये विन्ध्य क्षेत्र महात्म्य व महत्व के बारे में जानकारी दी गयी। विधायक छानबे राहुल प्रकाश ने भी उत्तर प्रदेश में हो रहे चतुर्मुशी विकास की चर्चा करते हुये कहा कि जनपद मीरजापुर में वर्तमन सरकार में ही मेडिकल कालेज इंजीनियरिंग कालेज सहित सडकों का जाल बिछाने का काम किया गया, कहा कि यही कुछ दिन पूर्व जनपद के किसी कोने में सडको का बुरा हाल था आज वर्तमान सरकार के द्वारा सडकों सहित अनेक क्षेत्रों में काम किया गया है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनु सूचित जाति/जनजाति मनीराम कोल ने भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया।

आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल के द्वारा कहा गया कि उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस को मनाये जाने से यहां के लोगों को उत्तर प्रदेश के बारे में विस्तार से जानकारी होगी पहले इसके अतीत के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी, उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना करते हुये कहा कि वर्तमन सरकार के दिशा में उत्तर प्रदेश विकास के पथ आगे बढ रहा है। इस अवसर पर आई0जी0 पीयूष श्रीवास्तव ने विन्ध्याचल मण्डल के कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद के विकासपरक योजनाओं के प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशन में जनपद में संचालित योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ मुहैया कराया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य आयोजन मुख्य विकास अधिकारी अविानाश सिंह के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि समारोह में जनपद के विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने विभाग के प्रगति व योजनाओं के के बारे में प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर कृषि विभाग, ओ0डी0ओ0पी0 योजना के तहत पीतल, व कालीन, खादी ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा कुम्हारी कला, आईसीडीएस, मत्स्य, पशुपालन, पुलिस विभाग, सूचना विभाग एल0ई0डी0वैन, इलाहाबाद बैंक/एलडीएम,बेसिक शिक्षा, दिव्यांग जन कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग जिला प्रोवशन , लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डूडाश्, ग्राम्य विकास सहित अन्य सभी विभागों के द्वारा प्रदर्शनी लगाया गया था। कार्यक्रम का सफल संचालन दिव्यांक कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला एव जिला कोआडिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव के किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारर यू0पी०सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी पी0डी0गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, उपायुक्त उद्योग वी0के0 चैधरी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहर लाल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी गिरीश चन्द्र दूबे, सहित अन्य सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं