समाचारशक के चलते पति ने ही अपने पत्नी की चाकू मारकर की...

शक के चलते पति ने ही अपने पत्नी की चाकू मारकर की थी हत्या, मिर्जापुर


जनपद मीरजापुर
*संख्या- 02/2021*
दिनांक-30.01.2021

*थाना को0शहर अन्तर्गत हुई विवाहिता की हत्या का पर्दाफाश —*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 29.01.2021 को थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सारीपुर में सितारा देवी पत्नी कमलेश सोनकर उम्र 26 वर्ष निवासिनी धवकलगंज थाना कपसेठी जनपद वाराणसी जो अपने मायके सारीपुर थाना कोतवाली शहर में रहती थी, जिनके पति कमलेश सोनकर गोरखा रेजीमेंट वाराणसी में हवलदार क्लर्क के पद पर नियुक्त है । जो छुट्टी पर अपने ससुराल आए थे । उनकी पत्नी सितारा देवी की दिनांक 29.01.2021 की रात्रि लगभग 00.30 बजे गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया गया, जिससे सितारा देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । मृतका के भाई के तहरीर के आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-14/2021 धारा 302 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक को0शहर द्वारा प्रचलित थी । गहन विवेचना व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर 24 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का पर्दाफाश करके हत्या कारित करने वाले मृतका के पति कमलेश सोनकर पुत्र बरसाती सोनकर निवासी धवकलगंज थाना कपसेठी जनपद वाराणसी को दिनांक 29.01.2021 को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद किया गया । अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने की बात को स्वीकार किया गया, पति-पत्नी के बीच आपसी मन मुटाव था ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
कमलेश सोनकर पुत्र बरसाती सोनकर निवासी धवकलगंज थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ।

*गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान —*
दिनांक 29.01.2021 को समय 20.00 बजे, बहद ग्राम जमुनहिया तिराहा

*बरामदगी का विवरण —*
आला कत्ल एक अदद चाकू

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
1-प्र0निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह थाना को0शहर मीरजापुर ।
2-हे0का0 तौसिक खां थाना को0शहर मीरजापुर ।
3-का0 राजू यादव थाना को0शहर मीरजापुर ।
4-म0का0 बन्दना यादव थाना को0शहर मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं