
आज दिनांक 31.01.2021 को सुरक्षित यातायात व सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु को रोकने व यातायात के नियमों का पालन के प्रति जागरुक करने के लिए सरकार के आदेश के क्रम में उ0 प्र0 सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (21 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक) के क्रम में जनपद में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लोहदी में आयोजित आरोग्य स्वास्थ मेले में यातायात पुलिस परिवहन विभाग, परिवहन निगम, पुलिस विभाग के कर्मचारीगण व उनके परिजनों को स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसमें चिकित्सको की टीम द्वारा लगभग 63 लोगो का स्वास्थय परीक्षण किया, और उनको उचित सलाह देकर दवाई वितरित की गयी, चिकित्सको की टीम डा0डीडीदुबे, डा0रेखा चतुर्वेदी, डा0 अजय पाठक, डा0 प्रिति यादव,डा0 प्रितम सिंह रहे, उक्त अवसर पर प्रमोद कुमार (PTO मीरजापुर), अमरजीत सिंह चौहान (प्रभारी यातायात) उपस्थित रहे।














