समाचारमिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह को मिली बड़ी कामयाबी

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह को मिली बड़ी कामयाबी



वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
जनपद-मीरजापुर
संख्या-03/2021
दिनांक-08.02.2021
*थाना कोतवाली देहात, स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना को0 देहात क्षेत्रान्तर्गत बेलहरा मोड़ के पास हुई पूर्व प्रधान की हत्या में शामिल शूटर अपने अन्य साथी के साथ गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल पिस्टल व 50 किग्रा गांजा, स्विफ्ट कार सहित बरामद—*
ज्ञातव्य हो दिनांक 20.11.2020 को समय लगभग 20.30 बजे थाना को0 देहात मीरजापुर के चौकी बरकछा क्षेत्र अंतर्गत बेलहरा मोड़ के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा राजेश यादव पुत्र स्व0 जोखु यादव (पूर्व प्रधान) निवासी हरदी खुर्द थाना मड़िहान मीरजापुर (47 वर्ष लगभग) को गोली मार दी गयी, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । उक्त के सम्बन्ध में थाना को0 देहात पर हत्या की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग से सम्बन्धित 07 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । प्र0नि0 कोतवाली देहात, प्रभारी स्वाट व एसओजी मय टीम उक्त अभियोग से सम्बन्धित अज्ञात/ज्ञात शूटरों व वांछित अभियुक्तगण के पतारसी सुरागरसी में मामूर थे कि इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व प्रधान की हत्या के अभियोग में वांछित शूटर अपने एक अन्य साथी के साथ नीले रंग के स्विफ्ट कार से राबर्ट्सगंज सोनभद्रसे मीरजापुर की ओर आ रहा है । जिसपर पुलिस टीम द्वारा बेलहरा मोड़, अपर खजुरी नहर पुलिया के पास पहुंचकर उक्त कार के आने का इंतजार करने लगे । कुछ समय पश्चात उक्त कार आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन को पहले ही रोककर दो व्यक्ति उतर कर भागे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया । पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए व्यक्तियों तथा वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन चालक कुनाल के कब्जे से .30 बोर पिस्टल मय एक अदद जिंदा कारतूस(जो पूर्व प्रधान की हत्या में प्रयुक्त किया गया था) तथा वाहन की पिछली शीट पर प्लास्टिक की बोरी में रखा हुआ 50 किग्रा गांजा बरामद हुआ । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को मा0न्यायाल/जेल भेजा गया तथा बरामद कार को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।
*
1. .30 बोर पिस्टल मय एक अदद जिंदा कारतूस(हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल)
2. 50 किग्रा गांजा ।
3. स्विफ्ट कार (बिना नम्बर)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
अपर खजुरी नहर पुलिया के पास से, दिनांक 07.02.2021, समय 21.50 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1. प्र0नि0 विजय कुमार चौरसिया थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
2. उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मीरजापुर ।
3. उ0नि0 जयदीप सिंह प्रभारी एसओजी टीम मीरजापुर ।
4. उ0नि0 आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी बरकछा थाना को0देहात मीरजापुर ।
5. हे0का0 लालजी यादव एसओजी टीम मीरजापुर ।
6. हे0का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम मीरजापुर ।
7. हे0का0 वीरेन्द्र सरोज स्वाट टीम मीरजापुर ।
8. हे0का0 राजसिंह राणा स्वाट टीम मीरजापुर ।
9. हे0का0 राजेश यादव स्वाट टीम मीरजापुर ।
10. हे0का0 रविसेन सिंह स्वाट टीम मीरजापुर ।
11. का0 संदीप राय स्वाट टीम मीरजापुर ।
12. का0 अजय यादव एसओजी टीम मीरजापुर ।
13. का0 भूपेन्द्र सिंह एसओजी टीम मीरजापुर ।
14. का0 मनीष सिंह एसओजी टीम मीरजापुर ।
15. का0 मिथिलेश यादव सर्विलांस टीम मीरजापुर ।
16. का0 नितिल कुमार सिंह सर्विलांस टीम मीरजापुर ।
17. का0 आशुतोष सिंह सर्विलांस टीम मीरजापुर ।
18. हे0का0 सुमित सिंह थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
19. का0 विनय राय थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं