समाचार16 अगस्त को मुख्यमंत्री लखनऊ से करेगें अभ्युदय योजना का शुभारम्भ

16 अगस्त को मुख्यमंत्री लखनऊ से करेगें अभ्युदय योजना का शुभारम्भ

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 14 फरवरी- कोविड-19 के लाकडाउन के दौरान राजस्थान व कोटा सहित अन्य स्थानो पर कोचिंग कर रहे घर लौटने वाले छात्रो को प्रदेश में ही निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था कराने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा छात्र/छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग के लिये किये गये वादा के क्रम में प्रदेश में छात्र/छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये अभ्युदय योजना लांच किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा 16 फरवरी को बंसत पंचमी के शुभ अवसर पर लांच किया जायेगा। जनपद मीरजापु में स्थानीय जे.एस.जुबली इंटर कालेज में निःशुल्क कोचिग पढाने के लिये चल रही तैयारियों का आज मण्डलायुक्त येागेश्वर राम मिश्र ने मुख्य विकास अधिकारी अविनाश के साथ तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान रजिस्ट््रेशन कराये हुये छा़त्र/छात्राएं भी उपस्थित थे जिनसे आुयक्त मिश्र के द्वारा उनके शेक्षिक योग्यता व किस तैयारी के लिये रजिस्ट्रेशन कराया गया के बारे में बात कर जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण के दौरान मण्डजलायुक्त ने सभी तैयारियों कल तक पूर्ण करा लेने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि अभ्युदय योजना के तहत निशुःल्क आई0ए0एस0, पीसीएस, जेईई,, नीट, बैकिंग, रेलवे, टी0ई0टी0, पी0ओ0 आदि प्रतियोगी परीक्षाओ की कोचिंग निशुल्क दी जायेगी। इस योजनान्तर्गत परीक्षाओ की तैयारी हेतु समस्त वर्गो प्रतिभावान एवं लगनशील उत्साही विद्यार्थियो को निशुल्क कोचिंग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अब तक मण्डल में कुल नौ हजार अभ्यार्थियों द्वारा अपना रजिस्ट्ेशन कराया जा चुका हैं। अभ्युदय योजना के तहत निशुल्क कोचिंग के लिये abhyuday.up.gov.in पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता है। इस अवसर पर नगर मजिस्ट््रेट विनय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश दूबे, प्रचार्य जे0एस0 जुबली इंटर कालेज के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं