VIRENDRA GUPTA 9453821310-
जिलाधिकारी की पहल पर दिव्यांग गोपाल खण्डेवाल को मिली मद्द
मीरजापुर, 19 फरवरी 2021 गोपाल खण्डेलवाल, निवासी ग्राम पत्ती का पुरा, राजा तालाब रोड, कछवां, मीरजापुर द्वारा जिलाधिकारी मीरजापुर को ट्वीट कर अवगत कराया गया कि कमर के नीचे से पूरी तरह दिव्यांग है तथा बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने का कार्य करते हैं, किन्तु उनके पास उपचार एवं जीविकोपार्जन का कोई साधन नही है। उपर्युक्त के परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा गोपाल से दूरभाष पर वार्ता की गई जिसमें गोपाल द्वारा अवगत कराया गया कि यदि जिलाधिकारी द्वारा उसे रू0 5000/- की मासिक सहायता की व्यवस्था करा दी जाये तो उसकी समस्या का समाधान हो जायेगा। उक्त का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 19.02.2021 को श्री गोपाल के निवास स्थान पहुॅचकर मुलाकात की गयी एवं रोटरी क्लब मीरजापुर एलिट सहयोग से फरवरी 2021 से जनवरी 2023 तक रू0 6000/- प्रतिमाह की सहायता राशि निरन्तर 02 वर्षो तक प्रदान किया जाना सुनिश्चित कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 02 वर्ष तक प्रत्येक माह की 07 तारीख को रू0 6000/- की सहायता राशि दवा एवं जीविकोपार्जन के लिये गोपाल के बैंक खाते में अंतरित की जाती रहेगी। तत्क्रम में माह फरवरी 2021 की प्रथम किश्त रू0 6000/- दिनांक 19.02.2021 को जिलाधिकारी द्वारा गोपाल को प्रदान की गयी। उक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा संचालित सरकारी योजनाओ के अंतर्गत नियमानुसार अन्य सहायता आदि भी गोपाल को उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया गया।