वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
बेरोजगारों की सभा कर निकाली बेरोजगार यात्रा*
आज दिनांक 28 फरवरी को युवक कांग्रेस मिर्जापुर के कार्यकर्ताओं ने युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा के मौजूदगी में तन्मय तिवारी के प्रभार छेत्र गुरुसंडी में जनता जूनियर हाई स्कूल में बेरोजगार युवाओं से नौकरी संवाद कर के सरैया बाजार तक बेरोजगार यात्रा निकाली।
इस दौरान सतीश मिश्रा ने कहा कि युवाओं को रोजगार की अत्यंत आवश्यकता है ,ग्रामीण अंचल के बच्चे सुबह-सुबह उठ कर दौड़ कर फौज की तैयारी कर रहे हैं लेकिन नई नौकरी निकालने के बजाय पुरानी नौकरियों को भी समाप्त किया जा रहा है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष अमर दुबे ने कहा कि अब छात्रों को परीक्षा पास करने का साथ कोर्ट में भी वैकेंसी की लड़ाई लड़नी पड़ती है हमारे सरकार में इन समस्याओं को समाप्त करने की संपूर्ण कोशिश की जाएगी। फार्म भर के जो सरकार कमाई करने की कोशिश कर रही है इसको बंद कर दिया जाएगा ।
इस अवसर पर अंजनी नंदन पांडे प्रविश मिश्रा बेटू,अवनीश दुबे, NSUI के जिलाध्यक्ष शिवराज शर्मा, तन्मय, विकास, महफूज खान,धीरज त्रिपाठी, रामानुज, देवीशंकर, आयुष ,निहाल, समीर अहमद, विपिन इत्यादि मौजूद रहे।