VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 10 मार्च 2021 मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने अपने कार्यालय के सभागार में कर एवं करेत्तर राजस्व संग्रह तथा कानून व्यवस्था की बैठक कर समीक्षा की। उन्होनेे कहा कि मंडल के तीनों जनपदों के अपर जिलाधिकारियो को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली में तेजी लाये जाने के साथ ही राजस्व बकायों को प्राथमिकता के आधार पर वसूली तेज की जाये। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार राजस्व वादों के निस्तारण के समीक्षा के दौरान भू माफियाओं और अतिक्रमणकारियों के विरूद्व सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया। पाचं वर्ष से लंबित वादों का निस्तारण यथाशीध्र सुनिश्चिित कराने पर जोर दिया गया। खनन पट्टों अवशेष आवंटन तथा सहकारिता विभाग के ऋण वसूली पर बल दिया गया। तालाबों पर कब्जा तथा सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में आयुक्त महोदय ने अवैध शराब के रोकथाम की दिशा में एक नई पहल करते हुए पत्र पेटिका लगाने का निर्देश दिया, जिसमें आमजनों द्वारा अवैध शराब के भंडारण एवं बिक्रय से संबंधित सूचनाएं दी जा सके। इसमें सूचनाकर्ता का नाम एवं पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जायेगा।
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अपराध मुक्त समाज एवं थानों को फ्रेडली बनाने की दिशा में नवाचार करते हुए ’क्वालिटी प्रिवेटिंव एक्शन’ की बात की, मिशन शक्ति के तहत खासकर महिला कालेजों के गेट के बाहर सीसी टीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया जिससे शोहदों एवं असमाजिक तत्वों पर नियंत्रण व निगरानी रखी जा सकंे। इस दौरान आयुक्त ने भूमाफियाओं पर नियंत्रण कसने के क्रम में सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे व अतिक्रमण, प्लाटिंग को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत कानून व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सजग बनाये रखने के निर्देश दिये। बैठक मेें आईजी पीयुष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मीरजापुर प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी सोनभद्र अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी भदोही आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र एवं भदोही व तीनों जनपदों के अपर जिलाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।