समाचारघनश्यामपुर के पास ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर 5 गंभीर घायल...

घनश्यामपुर के पास ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर 5 गंभीर घायल ,मिर्जापुर


दिनांक 13.03.2021 को समय 21:30 बजे के करीब थाना जमालपुर क्षेत्र अंतर्गत घनश्यामपुर के पास ट्रक संख्या यूपी 67 टी 3745 द्वारा ट्रैक्टर को धक्का मार दिया गया, जिससे ट्रैक्टर ट्राली में बैठे बेचाई राम पुत्र छविनाथ, भोलाराम पुत्र मोतीराम, समर बहादुर पुत्र मोतीराम, कौशल सिंह पुत्र ददन सिंह व मन्ना राम पुत्र अर्जुन राम समस्त निवासीगण भरारी थाना चांद भभुआ कैमूर बिहार घायल हो गए। सूचना पर थाना जमालपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर भिजवाया गया । ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं