समाचारदूसरी बार मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर ग्रामीणों में खुशी,मिर्जापुर

दूसरी बार मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर ग्रामीणों में खुशी,मिर्जापुर

*ग्राम पंचायत रायपुर पोक्ता को दूसरी बार मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर ग्रामीणों में खुशी*
निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश द्वारा जारी सूची में पूरे प्रदेश में कुल 301 ग्राम पंचायतों को वर्ष 20-21 के मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया जिसमें जनपद मिर्जापुर से एकमात्र इकलौता ग्राम पंचायत रायपुर पोख्ता विकासखंड सिटी जनपद मिर्जापुर को जनपद का प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस बार प्रथम पुरस्कार 12.00 लाख रुपए की धनराशि ग्राम पंचायत के ग्राम निधि प्रथम खाते में सीधे हस्तांतरित की गई,
गौरतलब है कि वर्ष 19-20 में भी जनपद का प्रथम पुरस्कार ग्राम पंचायत रायपुर पुख्ता को ही मिला था इस कार्य से जनपद के सभी आला अधिकारी ग्राम प्रधान हरीश चंद्र शुक्ला व प्रधान प्रतिनिधि राम सागर शुक्ल(बंशी)के द्वारा की गई कार्यों की सराहना करते हुए बधाइयां दे रहे हैं और ग्रामीणों में काफी खुशी है ग्राम पंचायत के सचिव अक्षैवर नाथ यादव है जो वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष और जनपद मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष है ग्रामीण जन में..भोलानाथ शुक्ल,अमरेश चंद्र शुक्ल ,शारदा प्रसाद,अशोक शुक्ल,चंद्रमणि दुबे,मणि चंद शुक्ल,लवकुश शुक्ल आदि लोगों ने भी बधाइयां दी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं