समाचारजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना अदलहाट पर आगामी पंचायत चुनाव...

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना अदलहाट पर आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत लगायी गयी चौपाल*

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
आज दिनांक 03.04.2021 को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के दृष्टिगत थाना अदलहाट पर थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों/ प्रत्याशियों जनप्रतिनिधियो के साथ चौपाल लगायी गयी। इस दौरान उनसे वार्ता की गयी एवं निर्वाचन आयोग के आदेशों निर्देशों के बारे में जानकारी देकर, आर्दश आचार संहिता का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया। उनसे किसी भी विवाद की स्थिति में तत्काल इसकी सूचना तत्काल पुलिस/प्रशासन को देने के लिए बताया गया ताकि समय रहते आवश्यक कार्यवाही की जा सके, तथा आगामी चुनाव के दृष्टिगत शान्ति/ कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी। चुनाव के पूर्व या चुनाव के दौरान यदि किसी को रिश्वत या अवैध मादक द्रव्य / शराब आदि बांटा जाता है या मतदाता को डरा धमकाकर या आतंकित करके अपने पक्ष में मत देने के लिये बाध्य किया जाता है तो इसकी सूचना कोई भी व्यक्ति सम्बंधित थाना को दे,सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखते हुये दोषी व्यक्ति के विरूद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान सम्भावित चुनाव लड़ने वाले इच्छुक प्रत्याशियों एवं उपस्थित ग्रामीणा / मतदाताओं को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जागरूक एवं सचेत करते हुये कहा गया कि चुनाव लडने वाले प्रत्याशी चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक व्यय नहीं करेगें। इस दौरान उपजिलाधिकारी चुनार, क्षेत्राधिकारी चुनार, खण्ड विकास अधिकारी जमालपुर, प्रभारी निरीक्षक अदलहाट, चौकी प्रभारी नरायनपुर व माता प्रसाद सिंह ग्राम प्रधान प्रत्याशी बघेड़ा, डां0 विनोद कुमार सिंह ग्राम प्रधान प्रत्याशी दर्रा, मुन्नु सिंह प्रत्याशी ग्राम देवलाशी, पंकज उपाध्याय प्रत्याशी, मो0 हारुन प्रत्याशी ग्राम बड़भुईली, संजय कुमार सिंह प्रत्याशी ग्राम शिवपुर सहित अन्य संभ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं