समाचार10 वर्षीय बालक का पंखे से लटक कर हुए मौत के मामले...

10 वर्षीय बालक का पंखे से लटक कर हुए मौत के मामले में सहमा परिवार

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 15.04.2021 को समय लगभग 12.00 बजे थाना कछवां के चौकी कस्बा अंतर्गत अपने फुफा के घर ग्राम सिकरा कला में रह रहे अंश
(निवासी गैपुरा थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर) उम्र लगभग-10 वर्ष घर के बरामदे में पंखे के सहारे दुपट्टे से लटक गया, जिसको परिजनों द्वारा उपचार हेतु सीएचसी कछवां ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, सूचना पर चौकी प्रभारी कस्बा कछवां मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं