समाचारदेश के जाने-माने पत्रकार रोहित सरदाना के निधन की खबर पर नहीं...

देश के जाने-माने पत्रकार रोहित सरदाना के निधन की खबर पर नहीं कर रहे थे मिर्जापुर के लोग भरोसा


मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार 94 53 82 1310,

कुछ घंटे पूर्व सोशल मीडिया पर देश के जाने-माने पत्रकार रोहित सरदाना के निधन की खबर जब चलने लगी तो किसी ने भरोसा नहीं किया ।यकीनन लोग भरोसा कर भी नहीं पा रहे थे ।क्योंकि देश को जगाने वाला पत्रकार इतना जल्दी सो जाएगा यकीनन इस बात पर किसी को भरोसा नहीं हो रहा था ।काफी देर तक रोहित सरदाना जिस चैनल में काम कर रहे थे उस चैनल को लोग टीवी में यूट्यूब पर खोलकर बैठे नजर आए लेकिन टेलीविजन में बहुत देर बाद रोहित सरदाना के निधन की खबर लोगों ने देखा ।तब जाकर लोगों को सोशल मीडिया पर चल रहे रोहित सरदाना के ना रहने की खबर पर भरोसा हुआ। इस बड़ी घटना के बाद आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पत्रकार गण अपने जीवन को दांव पर लगाकर लोगों को जानकारी मुहैया कराने का काम करते हैं ।लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं। लेकिन इस काम में पत्रकार अपने जीवन को दांव पर लगाकर कैसे काम करता है यह हम सब ने देखा। पत्रकारिता के क्षेत्र में बड़ी छति बताते हुए राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि रोहित सरदाना का असामयिक निधन पर देश के पत्रकारिता को बहुत बड़ी क्षति हुई है ।हम सब पत्रकारों को और भी सावधानी से अपने पेशे को करना चाहिए ताकि पत्रकार सुरक्षित रहे और आम जनमानस को हमेशा मार्गदर्शन देता रहे।बताना आवश्यक है कि रोहित सरदाना से भले ही जनपद के लोग ना मिले हो लेकिन रोज उनके द्वारा इस दुनिया की हाल खबर बताने के अंदाज से स्थानीय लोग भी बड़े प्रभावित थे। इतनी कम उम्र में करोना से संक्रमित हो कर रोहित का गुजरना सभी के आंखें नम कर गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं