मंडल आयुक्त
, आपसे सादर अनुरोध है कि विंध्याचल मंडल में जिस तरह कोरोना संकट बढ़ रहा है जिसमे मेरे निम्न सुझाव है~ १. कॉविड टेस्ट की व्यवस्था वार्ड व न्याय पंचायत पर दो दो घंटे रोज़ हो। २. चिकित्सको के संगठन आईएमए, एन आई एम ए, आई एच ओ एवम् केमिस्ट – ड्रगिस्ट संगठन को आप कुछ पल्स ऑक्सी मीटर उपलब्ध करवा दे जो अपने सदस्यों के माध्यम से रोगियों का स्थानीय मूल्यांकन करें यदि 90% से कम ऑक्सीजन लेवल हो तो प्राथमिक उपचार हेतु सरकारी अस्पताल भेजने का प्रबंध करें क्योंकि जब मरीज 50~60% के ऑक्सीजन लेवल पर डॉक्टर के पास पहुंचता है तब तक देर हो जाती हैं। ३. सीटी स्कैन चेस्ट को ₹१५००_१८०० निर्धारित करवा दे क्योंकि मिर्जापुर में जो भी मरीज इलाज के लिए रुकता है वो आर्थिक रूप से कमज़ोर होता है जबकि समर्थवान व्यक्ति दिल्ली नोएडा लखनऊ आदि शहरों में जाता हैं, उसी तरह निजी कॉविड अस्पताल L2(बिना वेंटीलेटर सिर्फ ऑक्सीजन पर) का खर्च 20से40हजार ₹ रोज़ हो रहा है जबकि सरकार द्वारा निजी अस्पतालो के खर्च की कीमत कही कम निर्धारित है इसलिए इस मण्डल के सभी निजी अस्पतालो हेतु न्यूनतम दर तय करवाने की कृपा करें क्योंकि दवाओं और खून जांच में मरीजों का आर्थिक शोषण होता है ।डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने चिकित्सकों के लिए भी सलाह जारी करते हुए कहा कि कृपया इस आपदा में चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े लोग सेवा के लिए कार्य करे न की अवसर की तरह लोगो का आर्थिक शोषण करें।
महामारी के दौरान डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने प्रशासन को लिखा खुला पत्र, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5