जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , दीवानी न्यायालय , मीरजापुर मीरजापुर- उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जारी कोविड -19 के नवीन गाईड लाईन / सरकुलर नं 0 1947 / LXXXVII CPC / e – courts – Allahabad दिनांक 30 अप्रैल 2021 के अनुपालन मे जनपद न्यायाधीश लाल चन्द गुप्ता ने आदेशित किया कि इस नवीन गाईड लाईन में कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए कोविड लॉक डाउन दिन शनिवार , रविवार के साथ – साथ दिन सोमवार को भी दीवानी न्यायालय , सभी ट्रीबूनल अदालते तथा बाहय न्यायालय चुनार , ग्राम न्यायालय मड़िहान दिनांक 03-05-2021 को पूर्ण रूप से बन्द रहेगा । उन्होने यह भी अवगत कराया कि डिस्ट्रीक्ट बार एसोसियेशन मीरजापुर के प्रस्तावनुसार माह मई व जून -2021 में दिनांक 04-05-2021 से समस्त न्यायालयो में कार्य प्रातः 7.30 बजे से अप 0 11.30 बजे तक सम्पादन वर्चुवल कोर्ट के माध्यम से किया जायेगा ।
कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद मिर्जापुर में कोर्ट ने अपने कार्यशैली में किए बड़े बदलाव
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5