समाचारत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मिर्जापुर में भाजपा को करारी हार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मिर्जापुर में भाजपा को करारी हार


ब्रेकिंग मिर्ज़ापुर
समाजवादी पार्टी के मुकाबले सत्ता दल पार्टी को करारा हार देखना पड़ा।

*जिला पंचायत सदस्य कुल सीट – 44*

*भाजपा -4*
*अपना दल एस-4*
*सपा -11*
*बसपा -6*
*कांग्रेस-3*
*भारतीय किसान यूनियन-1*
*महानदल-1*
*निर्दलीय-14*
इस परिणाम के सामने आने के बाद लोगों की माने तो सत्ता दल के स्थानीय नेताओं के कार्यशैली का परिणाम आज घोषित हुआ है । राष्ट्रीय पार्टी के मुकाबले अपना दल एस की सीटें आने से स्थानीय स्तर पर अपना दल एस की मजबूती का अंदाजा लगाया जा सकता है। प्रदेश स्तर की पार्टियों की बात की जाए तो समाजवादी पार्टी बसपा के मुकाबले लगभग दुगनी सीट से विजई हुई है। निर्दलीय की संख्या सर्वाधिक आने से पूर्व एमएलसी विनीत सिंह के महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा जोरों पर हो गई है। जानना आवश्यक है कि कुछ माह बाद विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में यह परिणाम एक नई इबादत लिखने को आतुर दिखाई दे रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं