समाचारमिर्जापुर में रेनॉल्ट गाड़ी में लगी आग, बाल बाल लोग बचे

मिर्जापुर में रेनॉल्ट गाड़ी में लगी आग, बाल बाल लोग बचे


*आज दिनांक 05.05.2021 को समय लगभग 16.20 बजे थाना चील्ह क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मवईया श्री कृष्ण शारदा इंटर कालेज के पास एक रेनाल्ट कार सख्या यूपी 65 ईए 4009 में एसी की शार्ट सर्किट से आग लग गयी, सूचना पर थाना प्रभारी चील्ह द्वारा मौके पर पहुच कर फायर बिग्रेड व आमजन की सहायता से आग को बुझाया गया, कार में सवार कपिल कुमार पुत्र शारदा निवासी बरैनी थाना कछवां मीरजापुर व शैलेन्द्र कुमार पुत्र बलवन्त प्रसाद निवासी अनंतपुर थाना कछवां मीरजापुर सुरक्षित है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं