टीबी के मरीजों को महामारी के दौरान घर घर जाकर देख रहे हैं सतीश शंकर यादव-मिर्जापुर

42


कोरोना के वर्तमान जोखिम भरे इस माहौल में जहाँ शासन प्रशासन द्वारा मरीजों के हित में बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निरंतर प्रयास किया जाना जारी रखा गया है, वहीं दूसरी तरफ टीबी विभाग द्वारा भी दोनों रोगों में कुछ लक्षणों की समानता कि स्थिति में टीबी रोग के प्रति भी पूरी चौकसी बरतने का प्रयास करते हुए, दूर दराज तक के टीबी मरीजों का समय समय पर हाल खबर लेने का प्रयास कर रही है, इसी क्रम में आज दिनांक 06 मई 2021 को जनपद के राजगढ़ विकाश खंण्ड अन्तर्गत, क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोवार्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा पूर्व की भांति अपनी विभागीय टीम के साथ अड़गड़ानंद आश्रम, धौवां, बहेरी, जौगढ़ आदि गांवो के टीबी मरीजों के घर जाकर उनके वर्तमान स्वास्थ्य एवं दवा आदि स्थिति की जानकारी लेते हुए मरीजों से कोरोना के इस महामारी माहौल में पूरी तरह सजग रहने का सूझाव दिया, साथ ही कहा कि इस महामारी में आप सभी अपने मुंह एवं नाक को पूरी तरह से मास्क या रुमाल या गमछा से ढके रखने का प्रयास करे, एवं आपस में दो गज की दूरी को कायम करते हुए समय समय पर अपने हाथ को साबुन से धोना न भूले,
सतीश यादव द्वारा कहा गया कि दवा का सेवक समय पर करें, तथा दवा समाप्ति से पूर्व विभाग को सूचित कर अपनी दवा आप घर बैठे प्राप्त कर लें, जिससे कि आप के दवा सेवन में गैप न हो सके और आप शिघ्र स्वस्थ हो,
उपरोक्त भ्रमण के दौरान राजगढ़ के STS अजित कुमार सिंह मौजूद रहे,