कई ग्राम पंचायतों में स्वच्छता मिशन का हाल जाना यूपी सिंह ने

47


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

आज दिनांक 11/5/2021 को विकासखंड सिटी में कोविड-19 की जागरूकता एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत अपर जिला अधिकारी यू. पी. सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार जिला समन्वयक विनोद कुमार श्रीवास्तव प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत अक्षैवर नाथ यादव ब्लॉक स्वच्छता समन्वयक मनीष कुमार पांडे द्वारा ग्राम पंचायत भेवर करमनपुर, अर्जुनपुर पाठक,रायपुरपोख्ता, बरजी मुकुंदपुर, बरकछाकलां एवं नुवाव का भ्रमण किया गया जिसमें सफाई और स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया। इस मौके पर सचिव सुजीत सिंह व श्रीकांतधर द्विवेदी उपस्थित पाए गए बरजी मुकुंदपुर के सफाई कर्मी के ऊपर कड़ी फटकार लगाई गई और निलंबन की चेतावनी दी गई। अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह ने कहा कि सारे कर्मचारी पूरी सतर्कता के साथ दी गई जिम्मेदारी का निर्वाह करें लापरवाही बरते जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।