समाचारमण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी संग किया कोविड-19 कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर का...

मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी संग किया कोविड-19 कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर का किया मुआयना

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310

12 वर्ष तक के बच्चो के लिये कुछ बेड रिर्जव रखने का दिया निर्देश

सभी हेल्प डेस्को की शिकायत का त्वरित निस्तारण किया जाये

मीरजापुर, 15 मई 2021 मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के साथ संचालित एकीकृत कोविड-19 कंट्रोल रूम एण्ड कमाण्ड सेंटर का मुआयना किया। कंट्रोल रूम मे सात हेल्प डेस्क शिकायत, होम आइसोलेशन, एम्बुलेंस सेवा, आक्सीजन आपूर्ति, बेड एवं दवाओ से सम्बन्धित शिकायत/पूछताछ, रजिस्टर को चेक किया। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी शिकायतकर्ताओ की बातो को बहुत ध्यान से एवं पूरी बात सुनने के बाद त्वरित निस्तारण किया जाये। उन्होने कहा कि कोविड-19 कंट्रोल रूम मे कार्यरत सभी कर्मचारियो का एक ड्रेस कोड होना चाहिये जिस पर उनका नाम और पद अंकित हो। मण्डलायुक्त ने दूरदर्शी विजन अपनाते हुये 12 वर्ष तक के बच्चो के लिये कुछ बेडो को रिर्जव रखने का निर्देश दिया। कंट्रोल रूम नोडल प्रभारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि दिन भर आठ-आठ घण्टे की तीन शिफ्ट में 36 कर्मचारियो द्वारा निर्वाद एवं सुचारू रूप से सभी प्रकार की कोविड-19 समस्याओ का ससमय निस्तारण किया जा रहा है। कंट्रोल रूम मे कोविड-19 से सम्बन्धित अलग-अलग प्रकार की समसयाओ के लिये दूरभाष नम्बर संचालित किये गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये समुचित प्रबन्धन के साथ निदान किया जाये। कंट्रोल रूम मे दर्ज कोरोना पाजिटिव एवं सम्भावित लक्षण वाले मरीजो के मोबाइल नम्बर पर समय-समय पर हाल चाल लेते हुये उनके बेहतर स्वास्थ के लिये दवा किट एवं सेनीटाइजेशन साफ-सफाई आदि सुविधाये सुनिश्चित किया जाये। मौके पर अपर जिलाधिकारी (कव0/रा0) यू0पी0 सिंह, डिप्टी कलेक्टर अश्वनी कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी डा0 पंकज कुमार एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं