समाचारकोरोना प्रभावित शिकायतो का होगा जल्द निस्तारण -जिला सूचना अधिकारी

कोरोना प्रभावित शिकायतो का होगा जल्द निस्तारण -जिला सूचना अधिकारी

विरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
मीरजापुर, 21 मई 2021 पेंडमिक पब्लिक ग्रीवासं कमेटी द्वारा जन सामान्य मे व्यापक जागरूकता उत्पन्न किये जाने, पीड़ित लोगो की समस्याये कमेटी को प्राप्त कराने एवं तत्काल कार्यवाही किये जाने, कोरोना महामारी के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण तथा रोकथाम से सम्बन्धित जनत जर्नादन की शिकायतो को कमेेटी तक पहुॅचाने हेतु डाॅ पंकज कुमार जिला सूचना अधिकारी को नामित किया गया है। डाॅ कुमार ने बताया कि होम आइसोलेशन, निजी अस्पतालो एवं नर्सिग होम मे आक्सीजन आपूर्ति की समस्या एवं कोरोना के विविध आयामो से प्रभावित सभी शिकायतो का इस कमेटी द्वारा समाधान किया जायेगा। उन्होने बताया कि गठित पेंडमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी के द्वारा कोरोना से सम्बन्धित शिकायतो का निस्तारण समयबद्ध तरीके से शीघ्र किया जायेगा। यह कमेटी उच्च न्यायालय के ओदश के अनुपालन मे राज्य सरकार द्वारा नामित किया गया है। डाॅ पंकज कुमार ने बताया कि कोरोना से सम्बन्धित किसी भी शिकायत हेतु शिकायतकर्ता आवेदन पत्र मे स्पष्ट कारण एवं अपनी सूचनाओ के साथ आधार कार्ड संलग्न कर आवेदन पत्र को जिला सूचना अधिकारी कार्यालय एवं अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) कार्यालय मे प्रस्तुत कर सकता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं