समाचारविकास की मुख्य धारा मे जनपद मीरजापुर पाॅचवा स्थान पर

विकास की मुख्य धारा मे जनपद मीरजापुर पाॅचवा स्थान पर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310

विकास की मुख्य धारा मे प्रदेश मे दूसरे पायदान पर खड़ा विन्ध्याचल मण्डल

मीरजापुर, 25 मई, 2021/मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने जानकारी देते हुये बताया कि कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तर प्रेदश सरकार के विकास एजेण्डा कार्यक्रम मे प्रदेश मे विन्ध्याचल मण्डल को विकास एजेण्डा कार्यक्रम के मण्डलवार माह मार्च 2021 के रैकिंग मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होने बताया कि जनपद जनपद मीरजापुर को आठवें स्थान एवं जनपद भदोही को सोलहवें तथा सोनभद्र को उन्नीसवा स्थान प्राप्त हुआ है। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी मीरजापुर प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी भदोही आर्यका अखौरी एवं जिलाधिकारी सोनभद्र अभिषेक सिंह एवं तीनो जनपदो के मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी सहित सभी मण्डलीय व जनपदीय अधिकारियो को बधाई देते हुये कहा है कि अधिकारियो के लगन व मेहनत से विन्ध्याचल मण्डल को प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं