समाचारमुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो से किया सवांद

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो से किया सवांद

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर

ग्राम प्रधान-ग्रामीण विकास की धुरी:जिलाधिकारी

ग्राम पंचायत के विकास से सशक्त बनेगा भारत

मीरजापुर, 28 मई 2021 कलेक्टेªट परिसर मे स्थित एन0आई0सी0 सभागार मे मुख्यमंत्री द्वारा नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो सवांद वार्ता के वीडियो कांफ्रेसिंग मे जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने प्रतिभाग किया। यह पहला मौका था जब किसी राज्य के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा 58 हजार ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो को सम्बोधित किया गया हो। मा0 मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर चयनित 10 ग्राम प्रधानो- जिसमे सोनभद्र से गुड़िया देवी, मैनपुरी से डाॅ दिनेश प्रकाश, बाराबंकी से ममता राव, सहारनपुर से कुर्बान अली, लखमपुर से शिवचरन, बहराइच से स्वपनिल सिंह, चन्दौली से सुशीला देवी, ललितपुर से संतोष सहरिया, हरदोई, पीलीभीत से परमजीत ंिसह, से सवांद किया तथा उनके विजन, कार्ययोजना, उनके क्षेत्र गाॅवो के विकास की उनकी संकल्पना आदि से सम्बन्धित सवांद किया। महामहिम राज्यपाल महोदया ने निर्वाचित ग्राम प्रधानो से जनता को सरकार की योजनाओ से लाभान्वित करने के लिये सहयोगी के रूप मे साथ मिलकर काम करने की नसीहत दी। महामहिम ने विधवा पेंशन, शिक्षा, आंगन बाड़ी, वृक्षारोपण, स्वयं सहायता समूह, कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय आदि आयामो पर सशक्त भारत बनने पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने स्मार्ट गाॅव की संकल्पना को साकार करने के लिये कैच द रैन अर्थात बारिश की बूदों का संग्रह करना, बरसात की बीमारियो से बचाव, राष्ट्रभक्ति गीत का प्रसारण, प्रधानमंत्री गरीब खाद्य योजना, आयुष्मान भारत, कामन सर्विस सेंटर, कोविड जाॅच आदि मुद्दो पर नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो को सम्बोधित किया। ग्राम प्रधानो के अधिकारो के सदुपयोग पर बल देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी निर्धन के स्वास्थ सुविधाओ पर 2 हजार रूपये एवं गरीब व्यक्तियो के अन्त्येष्टि क्रिया 5 हजार रूपये की सहायत राशि ग्राम पंचायत निधि द्वारा ग्राम प्रधान दे सकते है। वीडियो कांफ्रेसिंग के समापन पर जिलाधिकारी ने उपस्थित उप निदेशक पंचायत ए0के0 शाही एवं जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार से ग्रामीण भारत की महत्वा स्थापित करते हुये प्रधानो को ग्रामीण विकास की धुरी बताया और कहा कि लोकतांत्रिक संस्था की नीव ग्राम पंचायत को मजबूत बनाते हुये हम सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं