
आज दिनांक 06.06.2021 को समय करीब 19.00 बजे थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत नेवढ़िया के पास अर्टिगा कार यूपी 70 ईजेड 1646 अनियंत्रित होकर पलट गयी । जिसमें चालक सहित तीन व्यक्ति सवार थे । सूचना पर थाना लालगंज पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल संजय विश्वकर्मा(चालक) पुत्र लच्छन विश्वकर्मा निवासी दुबार कला थाना लालगंज मीरजापुर उम्र करीब-36 वर्ष, अतिख कुमार केसरवानी पुत्र मुरारी लाल केसरवानी उम्र करीब 40 वर्ष व लवकुश चौरसिया पुत्र लालता उम्र करीब 36 वर्ष निवासीगण नैनी थाना नैनी प्रयागराज को इलाज हेतु पटेहरा स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया गया । थाना लालगंज पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।