समाचारमण्डल स्तरीय टी0ए0सी0 टास्क फोर्स से करायी जायेगी जाॅच

मण्डल स्तरीय टी0ए0सी0 टास्क फोर्स से करायी जायेगी जाॅच

वीरेंद्र गुप्ता मिर्ज़ापुर

मीरजापुर, 12 जून, 2021/मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मण्डी परिषद के निर्माण कार्यो के लचर व धीमी प्रगति एवं अनियमितताओ की शिकायत पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा कराये जा रहे समस्त कार्यो की जाॅच के लिये मण्डल स्तरीय टी0ए0सी0 टास्क फोर्स गठित कर समस्त कार्यो की सूची तथा भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के सम्बन्ध मे आख्या सोमवार तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया हैं।

मण्डलायुक्त ने एक समाचार मे मारकुण्डी पहाड़ पर अवैध खनन को लेकर प्रकाशित समाचार पत्र का संज्ञान लेते हुये उन्होने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व खनन अधिकारी सोनभद्र को निर्देेशित करते हुये कहा कि प्रकरण की संयुक्त रूप से जाॅच कर 24 घण्ट के अन्दर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जिस व्यक्ति की भी संलिप्तता पायी जाती है उसके विरूद्ध शक्त से शक्त कठोर कार्यवाही की जायें। उन्होने कहा कि कही भी अवैध खनन करते हुये पाये जाने पर सम्बन्धित व्यक्ति पर व संलिप्त पाये गये अधिकारियो व कर्मचारियो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं