वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
अपना दल एस के जिला अध्यक्ष ने मासिक बैठक मे जिला पंचायत चुनाव की एवं पार्टी कमेटी की समीक्षा
मिर्जापुर 12 जुन 2021को जनपद में शनिवार को अपना दल एस की जिला संगठन की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक शुरू करने से पहले महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिन्द ने किया। पार्टी की बैठक प्रत्येक माह की भांति इस बार भी पार्टी कार्यालय विकास भवन रेलवे दक्षिणी गेट के सामने पथरिया रोड मिर्जापुर में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ सिंह पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल तथा सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह पटेल उपस्थित रहे एवं संचालन युवा नेता रामवृक्ष बिंद ने किया। बैठक में पार्टी के मुख्य एजेंडा में पंचायत चुनाव की समीक्षा, सदस्यता अभियान, 100% वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहन करना, अन्य मामले,सभी बुथ, जोन की समीक्षा विधानसभावार किया। इसी क्रम में श्री बिंद ने पार्टी की नीतियों पर चर्चा एवं जिला पंचायत चुनाव की समीक्षा पर चर्चा की। सभी कार्यकर्ताओं से कहा गया कि अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा जनसंपर्क कर घर-घर जाकर पार्टी की विशेषता को बताएं एवं सभी लोगों का ध्यान पार्टी के नीतियों की ओर आकर्षित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करें। और उन्होंने कहा कि पार्टी की मूल ताकत कार्यकर्ता हैं। हमारी नेता ने सम्मेलन में कहा है कि हम पार्टी के संगठन को निरंतर मजबूती दे रहे हैं। 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी सफल होंगे। इसमें जीत के लिए सभी कमर कस लें। हमें इन्हीं सब बातों पर ध्यान रखते हुए अपनी पार्टी को बुलंद ऊंचाइयों तक पहुंचाना एवं पार्टी को मजबूती प्रदान करना हम सब की प्राथमिकता है।कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए भी सभी को प्रोत्साहित करने एवं वैक्सीनेशन हंड्रेड परसेंट कराने में सब को प्रोत्साहित करें और लोगों से उचित दूरी और मास्क इस्तेमाल बहुत जरूरी है। बैठक के दौरान शिक्षक मंच प्रदेश सचिव श्री घनश्याम पटेल, किसान मंच प्रदेश महासचिव रामसमुझ पटेल, प्रदेश सचिव छात्र मंच दिलीप पटेल, अनुसूचित जन जाति मंच प्रदेश सचिव श्प्रकाश खरवार, प्रदेश महासचिव चिकित्सा मंच डॉक्टर राजेंद्र कुमार पटेल, प्रदेश महासचिव शिक्षक मंच लाल बहादुर सिंह,अनुसूचित जन जाति मंच जिला अध्यक्ष ज्ञान चंद कनौजिया, युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, आईटी मंच जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार बिंद जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला उपाध्यक्ष गुलाब बहादुर पटेल, जिला उपाध्यक्ष गोपाल दास शर्मा, ज़िला मिडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष युवा मंच पवनेश सिंह,नगर अध्यक्ष अशोक पटेल, जिला महासचिव सुरेश पटेल, किसान मंच विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,भटौली जोन कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज कुमार बिंद,सांसद प्रतिनिधि इंद्रेश बहादुर सिंह, हलिया सांसद प्रतिनिधि विकास कुमार सोनकर, युवा जिला महासचिव संदीप पटेल, मड़िहान विधानसभा सचिव विनोद गिरी, विधानसभा मझवा कार्यवाहक अध्यक्ष पिंटू अग्रहरि, युवा मंच जिला उपाध्यक्ष सर्वेश अग्रहरि, मड़िहान विधानसभा सचिव राजकुमार चौहान, कूबा कलां सेक्टर अध्यक्ष कमलेश पाल सक्रिय सदस्य मो०मुस्तफा मंसूरी, संतोष कुमार पटेल, सत्य प्रकाश सिंह, सालिक सिंह पटेल, सुनील पटेल, पप्पू पटेल, राजेश्वरी प्रसाद सिंह, राम जी वर्मा, सुखराज पटेल, रंग बहादुर पटेल, ओम सिंह, आशीष कुमार पांडे, अजय कुमार पाठक, श्रवण कुमार मौर्य, शिव किशोर सोनी, शरद पटेल, सुरेश पाल, डॉ श्याम कुशवाहा, माता प्रसाद गौड, राम शिरोमणि गौतम, अमुल सिंह पटेल, धर्मेश सिंह मोर्या, अजय कुमार खरवार, सागीर अहमद, सतीश कुमार सिंह, राहुल सिंह, चंदन सिंह, अजय, समीर पटेल, रवि शंकर सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, रामाशंकर सिंह, रविंद्र पटेल, रामजीत पटेल, डॉक्टर शिवपूजन पटेल, गोपाल जी, रतन सिंह, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, अखिलेश बिंद, दिनेश कुमार सिंह, उमाकांत यादव, अवधेश पाल, डॉ ह्रदय कुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, श्याम कुमार दुबे, डॉक्टर शिवपूजन सिंह, जमुना प्रसाद पाल सत्यम सिंह पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।