वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
दिनांक 15.06.2021
*पुलिस उप-महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन मीरजापुर में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों के साथ सम्मेलन कर दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश —*
आज दिनांक 15.06.2021 को पुलिस उप-महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर जे0 रविंदर गौड द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह के साथ पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों के साथ सम्मेलन किया गया । उक्त सम्मेलन में रिक्रूट आरक्षीगण को विभाग के अनुशासन एवं नियमों से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । प्रदेश के विभिन्न जनपदों (बस्ती, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, सन्त कबीर नगर, फतेहपुर ) से उ0प्र0पु0 में आरक्षी के पद पर चयनित होने वाले कुल 133 रिक्रूट आरक्षी उपस्थित रहे, जिसमें 56 महिला रिक्रूट आरक्षी व 77 पुरूष रिक्रूट आरक्षी थे ।
उक्त सम्मेलन के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, क्षेत्राधिकारी सदर अरूण कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गोरखनाथ सिंह, जे0टी0सी0 प्रभारी उ0नि0 शिवमंगल गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।