वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
डाकघर में घुसा बरसात का पानी
अहरौरा मिर्जापुर-गुरुवार की भोर से हो रही लगातार बारिश से नई बाजार स्थित डाकघर में पानी घुस गया, तथा पानी के वजह से कामकाज बाधित रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला सत्यन गंज, नई बाजार के नालियों का सफाई नगर पालिका द्वारा बरसात से पूर्व नहीं कराया जा सका था, जिसके कारण पहली बरसात में पूरे नगर का पानी इन मार्गों से होकर गुजरता है जो एकत्रित होकर ओवरफ्लो होते हुए डाकघर में प्रवेश कर गया जिससे आगे से पीछे तक सारे कमरे जलमग्न हो गए डाक कर्मियों के आने के बाद जमीन पर पड़े कागजात को सुरक्षित किया गया।
डाक कर्मियों ने नगर पालिका अध्यक्ष से मांग की है कि नालियों का अविलंब सफाई कराया जाए तथा विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि नवीन भवन का निर्माण कराया जाए जिससे प्रत्येक वर्ष होने वाले समस्या से निजात पाया जा सके ।