आज दिनांक 17.06.2021 को समय करीब 16.45 बजे थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत पचोखरा के पास स्विफ्ट कार व ट्रक के बीच टक्कर हो गई । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मड़िहान द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल स्विफ्ट सवार राजेन्द्र शर्मा पुत्र स्व0 भिक्खूराम निवासी रामकृष्ण पुल नैनी प्रयागराज उम्र करीब 30 वर्ष, सचिन गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता निवासी नैनी प्रयागराज उम्र करीब 30 वर्ष, मिश्रीलाल विश्वकर्मा पुत्र स्व0 बलदेव निवासी बदेवरानाथ थाना जिगना मीरजापुर उम्र करीब 65 वर्ष व केशव प्रसाद पुत्र लालता प्रसाद निवासी गोगाई थाना मेजा प्रयागराज को इलाज हेतु स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान भिजवाया गया । थाना मड़िहान पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
कार और ट्रक की टक्कर में पांच घायल मौके पर पुलिस, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5