*थाना को0कटरा पुलिस द्वारा ₹ 15000/- का इनामिया गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा ₹ 15000/- के इनामिया गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । थाना को0कटरा पर पंजीकृत उक्त गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग की विवेचना प्र0नि0 स्वामीनाथ प्रसाद थाना को0कटरा द्वारा की जा रही थी । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ₹ 15000/- का ईनाम घोषित किया गया था । आज दिनांक 26.06.2021 को प्र0नि0 स्वामीनाथ प्रसाद मय हमराह द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त अर्पित यादव पुत्र राजेश यादव निवासी मवैया थाना चील्ह मीरजापुर को बथुआ तिराहे से समय 08.30 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । जिसपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 15000/-रु0 का नगद पुरष्कार घोषित किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध को0कटरा सहित अन्य थानो पर भी वाहन चोरी व मारपीट जैसे अपराध से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत है, जो जनवरी2021 से फरार चल रहा था ।
*