नारायणपुर पेट्रोल पंप के सामने ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत

50

आज दिनांक 02.07.2021 को समय करीब 17.40 बजे थाना अदलहाट की पुलिस चौकी नारायणपुर अन्तर्गत नारायणपुर पेट्रोल पम्प के सामने हाइवा(ट्रक) की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मृत्यु हो जाने की सूचना पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतका चन्द्ररेखा उर्फ पिंकी पत्नी जयहिन्द साहनी निवासिनी साहबगंज जनपद चन्दौली उम्र करीब -34 वर्ष के शव तथा हाइवा(ट्रक) को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।