
जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विजयी प्रत्याशी को दिया जीत का प्रमाण-पत्र
स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी
ने अधिकारी, कर्मचारियो को दी बधाई
मीरजापुर 03 जुलाई, 2021/ जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जनपद मे जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक  अजय कुमार सिंह के निर्देशन में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। पूर्वान्ह 11ः00 बजे से प्रारम्भ हुये मतदान प्रक्रिया मे कुल 44 जिला पंचायत सदस्यो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अपरान्ह 03ः00 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन प्रेक्षक  जगदीश प्रसाद की देख रेख मे मतगणना प्रारम्भ हुआ जिसमे बीजेपी प्रत्याशी  राजू कनौजिया को कुल 40 मत मिले तथा सपा प्रत्याशी  आशा देवी को 04 मत पर ही संतोष करना पड़ा। इस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजू कनौजिया को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट  प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित करते हुये प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान एवं मतगणना सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य मे लगे प्रशासनिक अधिकारियो, कर्माचारियो, पुलिस के अधिकारियो व कर्मचारियो सहित मीडिया प्रतिनिधियो को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी  यू0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे  अमरेन्द्र कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट  विनय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्ट्रर  शिव प्रसाद, सहायक निदेशक मत्स्य, क्षेत्राधिकारी नगर के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।
होम  समाचार
			












