फसल अवशेष प्रबन्धन सलाकार समिति की बैठक सम्पन्न
फसल अवशेष काटने हेतु मशीन क्रय करने के लिये बैठक मे की गयी चर्चा
मीरजापुर 06 जुलाई, 2021/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता मे आज कलेक्ट्रेट सभागार मे फसल अवशेष प्रबन्धन सलाकार समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक मे फसल अवशेष प्रबन्धन योजनान्तर्गत बताया गया कि अधिक आगजनी वाले ग्राम पंचायतो/क्षेत्रो मे फसल अवशेष काटने के लिये मशीन क्रय करने हेतु चर्चा की गयी। जिसमे जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे क्षेत्रो को विशेष प्राथमिकता दी जाये जहाॅ अधिक फसल अवशेष जलाने सम्बन्धित प्रकरण सामने आये है ताकि फसल अवशेष को किसान न जलाये और मशीनो के द्वारा अपने फसल अवशेष को काटकर अन्यत्र उपयोग मे ला सकें। उप निदेशक कृषि डा0 अशोक उपाध्याय ने सलाकार समिति को जानकारी देते हुये बताया कि ग्राम पंचायतो मे कृषि विभाग द्वारा 05 मशीने तथा सहकारी समिति विभाग द्वारा 07 का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया हैं। योजनान्तर्गत ग्राम सभा समिति/ग्राम पंचायत के द्वारा फसल अवशेष काटने के मशीन क्रय किये जाने के लिये कुल लागत 05 लाख रूपया है जिसमे 04 लाख कृषि विभाग द्वारा अनुदानित है तथा एक लाख रूपया ग्राम पंचायत/ग्राम समिति को लगाना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग के द्वारा प्राप्त लक्ष्य को विकास खण्ड राजगढ़, पटेहरा, जमालपुर, छानबे तथा लालगंज के अधिक आगजनी वाले ग्राम सभाओ का चयन किया जाये तथा शेष विकास खण्डो को ए0आर0 कोपरेटिव द्वारा उपरांेक्त योजनान्तर्गत आगजनी फसल अवशेष काटने की मशीन क्रय करने हेतु आच्छादित किया जाये ताकि प्रत्येक विकास खण्ड मे कम से कम एक-एक मशीन उपलब्ध हो सकें। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, उप निदेशक कृषि डा0 अशोक उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, ए0आर0 कोपरेटिव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
फसल अवशेष प्रबन्धन सलाकार समिति की बैठक सम्पन्न
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5