समाचारवाराणसी से लखनिया दरी आए सैलानी की पानी में डूब कर मौत

वाराणसी से लखनिया दरी आए सैलानी की पानी में डूब कर मौत

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

आज दिनांक 06.07.2021 को समय करीब 15.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित लखनिया दरी जल प्रपात पर अपने 4-5 साथियों के साथ पिकनिक मनाने आये जनपद वाराणसी के आदमपुर थाना अन्तर्गत जलालीपुर निवासी अनवर कुरैशी पुत्र मकसूद कुरैशी उम्र करीब-32 वर्ष गहरे पानी में जाने से डूब गए । सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर अनवर कुरैशी उपरोक्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भिजवाया गया, जहां चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं