समाचारमिर्जापुर में बांस काटने को लेकर हुआ विवाद एक की मौत

मिर्जापुर में बांस काटने को लेकर हुआ विवाद एक की मौत


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

आज दिनांक 11.07.2021 को थाना पडरी अंतर्गत ग्राम थानापुर में बांस काटने के विवाद को लेकर प्रातः 06.30 बजे के लगभग प्रथम पक्ष के दल सिंगार पटेल पुत्र राम बदन व द्वितीय पक्ष के संजय पटेल पुत्र लल्लन पटेल आदि के मध्य झगड़ा हुआ और लाठी-डंडे चले, जिसमें दल सिंगार पटेल उम्र 50 वर्ष पुत्र राम बदन के सिर में गंभीर चोट आई परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दल सिंगार पटेल की मृत्यु हो गई। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर तथा प्रभारी निरीक्षक पड़री पुलिस बल के साथ मौजूद हैं शव को कब्जा पुलिस में लिया गया है, मृतक के पुत्र अनिल पटेल की तहरीर के आधार पर थाना पड़री पर भादवि की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं