वाराणसी के रहने वाले दो युवक मिर्जापुर के चुना दरी जलप्रपात में डूबे

174


आज दिनांक 11.07.2021 को समय करीब 14.30 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित चूना दरी जल प्रपात पर अपने 6-7 साथियों के साथ पिकनिक मनाने आये 1-अभिषेक विश्वकर्मा पुत्र रमेश विश्वकर्मा उम्र करीब-21 वर्ष निवासी 28/135 तेलियाबाग कैंट वाराणसी, 2-निखिल यादव पुत्र विनय नारायण यादव उम्र करीब-22 वर्ष निवासी जे-12/16-डी बवलियाबाग रामकटोरा चेतगंज वाराणसी गहरे पानी में जाने से डूब गए । सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरो की मदद से तलाश की जा रही है, परिजन मौजूद है । अभी तक डूबे हुए अभिषेक व निखिल उपरोक्त का शव बरामद नही हुआ है , थाना अहरौरा पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।