आज दिनांक 11.07.2021 को समय करीब 14.30 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित चूना दरी जल प्रपात पर अपने 6-7 साथियों के साथ पिकनिक मनाने आये 1-अभिषेक विश्वकर्मा पुत्र रमेश विश्वकर्मा उम्र करीब-21 वर्ष निवासी 28/135 तेलियाबाग कैंट वाराणसी, 2-निखिल यादव पुत्र विनय नारायण यादव उम्र करीब-22 वर्ष निवासी जे-12/16-डी बवलियाबाग रामकटोरा चेतगंज वाराणसी गहरे पानी में जाने से डूब गए । सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरो की मदद से तलाश की जा रही है, परिजन मौजूद है । अभी तक डूबे हुए अभिषेक व निखिल उपरोक्त का शव बरामद नही हुआ है , थाना अहरौरा पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
होम समाचार