आज दिनांक 15.07.2021 को समय 15.00 बजे के करीब थाना मड़िहान क्षेत्र अन्तर्गत लालपुर के पास मोटरसाइकिल (यूपी 65 जेड 7137) सवार महेश पुत्र बजरंजी गौड़ उम्र 23 वर्ष निवासी पड़रिया खुर्द थाना मड़िहान मीजापुर की विपरीत दिशा से आ रही ट्र्रक (यूपी 64 एटी 4232) से टक्कर हो गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार महेश उपरोक्त गम्भीर रूप से घायल हो गये, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मड़िहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर घायल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेन्द्र मड़िहान भिजवाया गया, जहॉ चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मड़िहान पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
लालपुर के पास मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की दर्दनाक मौत, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5