*जनपद के विभिन्न थानो पर आगामी बकरीद व श्रावण मास के दृष्टिगत की गई पीस कमेटी की बैठक—*
दिनांक 18.07.2021 को आगामी बकरीद व श्रावण मास के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन-अजय कुमार राय द्वारा प्रभारी निरीक्षक मड़िहान-राजकुमार सिंह के साथ थाना मड़िहान पर, प्रभारी निरीक्षक पड़री-मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा थाना पड़री पर, थानाध्यक्ष अहरौरा-अजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों, अन्य संगठन, ग्राम सुरक्षा समिति व मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की गयी । बैठक में उपस्थित गणमान्य से वार्ता कर आगामी बकरीद व श्रावण मास के मद्देनजर आपसी सौहार्द व भाईचारा बनाए रखने तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पर्व को अमन-चयन के साथ मनाने की अपील की गयी । इस दौरान थाना के अन्य पुलिस बल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
जनपद के विभिन्न थानो पर आगामी बकरीद व श्रावण मास के दृष्टिगत की गई पीस कमेटी की बैठक—*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5