भदोही से विंध्याचल दर्शन करने आए 19 वर्षीय दर्शनार्थी की डूबने की खबर

27


आज दिनांक 24.07.2021 को समय करीब 13.00 बजे थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत स्थित दीवान घाट पर अपने 3-4 मित्रों के साथ दर्शन पूजन करने आये हर्ष पुत्र उमाशंकर निवासी रजपुरा चौराहा थाना रजपुरा जनपद भदोही उम्र करीब-19 वर्ष स्नान के दौरान डूब गए । थाना विन्ध्याचल पुलिस मौके पर मौजूद है, स्थानीय गोताखोरो की मदद से खोजबीन/तलाश की जा रही है ।