समाचारविवेक बरनवाल के अध्यक्षता में नि:शुल्क कोविड टिकाकरण शिविर का आयोजन

विवेक बरनवाल के अध्यक्षता में नि:शुल्क कोविड टिकाकरण शिविर का आयोजन



आज नगर के मध्य स्थित बिनानी धर्मशाला में बरनवाल सेवा समिति मीरजापुर के अध्यक्ष विवेक बरनवाल के अध्यक्षता में नि:शुल्क कोविड टिकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 176 लोगो को वैक्सीन लगाया गया। वैक्सीनेशन के समय वरिष्ठ जनों एवं महिलाओं को वरियता दी गई।
समिति के अध्यक्ष ने कहा वैक्सीनेशन शिविर ज्यादा से ज्यादा समाजिक संगठन को लगाना चाहिए जिससे की कोरोना के तिसरी लहर के पहले सभी को वैक्सीन लग जाए।
अध्यक्ष विवेक बरनवाल ने जिला चिकित्सालय से जो टिम वैक्सीनेशन के लिए आई थी उनको धन्यवाद कहा।
समिति के संरक्षक राधेश बरनवाल एवं जगन्नाथ बरनवाल ने हिमांशु रस्तोगी एवं बिनानी धर्मशाला के सभी सदस्यों को कैंप लगाने के स्थान मुहैया कराने के लिए धन्यवाद कहा। कार्यक्रम में समिति के कोषाध्यक्ष संजय बरनवाल , सहमंत्री/कार्यक्रम प्रभारी आशुतोष बरनवाल , कार्यक्रम सह प्रभारी अभय बरनवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं