समाचारकेन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का आगमन कल

केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का आगमन कल


केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का आगमन कल
जन आर्शीवाद यात्रा व स्वागत कार्यक्रम मेें करेंगी शिरकत
गुलाब कली महाविद्यालय जिगना में प्रेस प्रतिनिधियो से करेंगी वार्ता
मीरजापुर 18 अगस्त 2021/ केन्द्रीय वाणिज्य उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का जनपद में आगमन व भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार केन्दीय मंत्री दोपहर 12ः00 बजे जन आर्शीवाद यात्रा माण्डा चैक प्रयागराज से कार द्वारा चलकर दोपहर 12ः15 बजे गुलाब कली महाविद्यालय जिगना मीरजापुर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम व जन आर्शीवाद यात्रा में शामिल होंगी तथा उसी महाविद्यालय में 12ः45 बजे, प्रेस प्रतिनिधियो से मुलाकात कर प्रेस कांफ्रेस/वार्ता करेंगी। 01ः15, बजे गैपुरा चैराहे पर स्वागत व जन आर्शीवाद यात्रा, 02ः00 बजे ग्राम विरोही में शहीद राकेश सिंह द्वार माल्यार्पण कार्यक्रम, 02ः15 बजे मा विन्ध्यवासिनी धाम में दर्शन पूजन, 02ः45 बजे अमरावती चैराहा विन्ध्याचल आगमन व माल्यार्पण कार्यक्रम, 03ः00 बजे आगमन स्वागत कार्यक्रम-जन आर्शीवाद यात्रा शीतला माता मन्दिर तिराहा, 03ः15 बजे आगमन माल्यार्पण कार्यक्रम पटेल चैराहा भरूहना, 03ः30 बजे आगमन प्राथमिक स्वास्थ संगमोहाल पर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का अवलोकन, 03ः45 बजे मुकेरी बाजार मीरजापुर में माल्यार्पण कार्यक्रम, 04ः00 बजे लालडिग्गी पार्क तिराहा पर माल्यापर्ण कार्यक्रम, 04ः15 बजे स्वागत कार्यक्रम-जन आर्शीवाद यात्रा लांयस स्कूल लालडिग्गी मीरजापुर में एवं सांय 07ः00 बजे अष्टभुजा निरीक्षण गृह में रात्रि विश्राम।
दिनांक 20.08.2021 को प्रातः 10ः00 बजे से सांय 08ः00 बजे तक स्थानीय योजनानुसार जनपद में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होगी तथा दिनांक 21.08.2021 को प्रातः 10ः00 से 11ः00 बजे तक स्थानीय योजनानुसार मीरजापुर में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात पूर्वान्ह 11ः00 बजे मीरजापुर से औराई कछवा, मोहन सराय होते हुये वाराणसी के लिये प्रस्थान कर जायेंगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं